नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) को नया अध्यक्ष मिल गया है। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Khalid Saifullah Rahmani) को अध्यक्ष बनाया गया है।
शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में चली दो दिवसीय बैठक के बाद सैफुल्लाह रहमानी को यह पदभार सौंपा गया है।
इससे पहले मौलाना राबे हसनी नदवी बोर्ड (Maulana Rabe Hasni Nadvi Board) के अध्यक्ष थे। बीते 13 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद, उनका निधन हो गया था। इसके बाद से ही बोर्ड के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली थी। अब AIMPLB के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को नया अध्यक्ष चुन लिया है।
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी नवंबर 2021 में बने थे जनरल सेक्रेटरी
बता दें कि मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह इससे पहले बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी भी थे।
अप्रैल 2021 में पूर्व जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद उन्हें कार्यकारी जनरल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति दी गई थी। इसके बाद नवंबर 2021 में ही कानपुर में Jalsa-e-Aam में उन्हें स्थाई जनरल सेक्रेटरी बनाया गया।
कब हुआ था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन ?
All India Muslim Personal Law Board का गठन 7-8 अप्रैल 1973 को हुआ था। ये बोर्ड ऐसे वक्त में बनाया गया था जब भारत सरकार समानांतर कानून के जरिए भारतीय मुसलमानों पर लागू होने वाले शरिया कानून को खत्म करने की कोशिश कर रही थी।
इस दौरान दत्तक ग्रहण विधेयक संसद (Bill Parliament) में पेश किया गया था। इस विधेयक को समान नागरिक संहिता की दिशा में पहला कदम कहा गया।
क्या है स्थापना का मकसद ?
हजरत मौलाना कारी तैय्यब कासमी, मौलाना सैयद शाह मिन्नतुल्लाह रहमानी, मौलाना सैयद निजामुद्दीन, मौलाना अली मियां और मौलाना सैयद निजामुद्दीन सहित देश भर के मुस्लिम उलेमा ने एकजुट होकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन किया।
स्थापना का मकसद देश में Personal Law की हिफाजत करना और देश में मुसलमानों के मुद्दों को सरकार के सामने रखना है।
पर्सनल लॉ बोर्ड के चार अध्यक्ष
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पहले अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद तैय्यब, दूसरे अध्यक्ष मौलाना अली मियां। इसके बाद मुजाहिदुल इस्लाम और फिर अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी (Syed Mohammad Rabe Hasni Nadvi) बने। राबे हसन नदवी 2002 से लगातार 21 साल से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे।
इस तरह पिछले करीब 21 साल से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के अध्यक्ष थे और अब उनकी जगह नए अध्यक्ष की तलाश हो रही थी, जिसका चुनाव इंदौर में पूरा हुआ।
बोर्ड में हैं कुल 251 सदस्य
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) में कुल 251 सदस्य हैं। इसके 102 संस्थापक सदस्य हैं। इसके साथ ही 149 आम सदस्य होते हैं। बोर्ड में 30 महिला सदस्य भी हैं।
इन सदस्यों के Election के लिए हर 3 साल बाद चुनाव कराए जाते हैं। बोर्ड को एक अध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, एक महासचिव, 4 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 39 सदस्य मिलकर चलाते हैं।