कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, मसूद अजहर का करीबी…

मौलाना रहीमुल्ला जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है। मौलाना तारिक अक्सर भारत विरोधी जलसों में भारत के खिलाफ भी जमकर तकरीरें करता था

News Aroma Media
3 Min Read

Maulana Rahimullah Tariq Shot Dead in Karachi: कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या (Maulana Rahimullah Tariq Murder) कर दी है।

मौलाना रहीमुल्ला जैश चीफ मसूद अजहर (Jaish Chief Masood Azhar) का करीबी बताया जा रहा है। मौलाना तारिक अक्सर भारत विरोधी जलसों में भारत के खिलाफ भी जमकर तकरीरें करता था।

कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, मसूद अजहर का करीबी… - Maulana Rahimullah Tariq shot dead in Karachi, close to Masood Azhar…

टारगेट किलिंग का मामला

कराची के ओरंगी टाउन (Orangi Town) में एक भारत विरोधी जलसे का आयोजन किया जा रहा था और मौलाना रहीमुल्ला उसमें शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस के बयान के मुताबिक, ‘मरने वाले की पहचान मोलाना रहीमुल्ला तारिक के रूप में हुई है।

वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। यह घटना टारगेट किलिंग का मामला प्रतीत होता है।’

- Advertisement -
sikkim-ad

लगातार मारे जा रहे हैं आतंकी

पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं ने आतंकियों की नींद उड़ा रखी है। पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या (Shahid latif Murder) कर दी गई थी।

अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी। लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था। वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था।

इससे पहले इसी साल 6 मई को पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम कातिलों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwad) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, मसूद अजहर का करीबी… - Maulana Rahimullah Tariq shot dead in Karachi, close to Masood Azhar…

कुछ दिन पहले मारा गया था लश्कर आतंकी अकरम गाजी

पाकिस्तान हाल के दिनों में कई भारत विरोधी आतंकवादियों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। लश्कर ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था। वह 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम देखता था। अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स (Top Commanders) में रहा है। वह लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

Share This Article