Minor Rape by Maulana: कानपुर (Kanpur) में ऐसी घिनौनी कांड सामने आई है जो समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में एक मौलाना (Maulana) ने 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर उससे पांच माह तक रेप (Rape) किया।
किशोरी इस दौरान गर्भवती (Pregnant) हो गई। मौलाना ने उसे गोली (Pills) खिला दी, जिससे पीड़िता की हालत बिगड़ गई। तब जाकर मामला सामने आया।
किशोरी के परिजन ने नौबस्ता (Naubasta) थाने में तहरीर दी है। शनिवार को पुलिस ने मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे Arrest कर लिया।
पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला सोनू हाफिज उनकी 14 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखता था। बेटी जब गर्भवती (Pregnant) हो गई तो आरोपित हाफिज ने उसे एक गोली (Pills) खाने के लिए दी।
बेटी के गोली खाते ही ईद (Eid) वाले दिन उसकी हालत बिगड़ गई। मां बेटी को लेकर डॉक्टर के यहां गई तो पता चला कि बेटी तीन माह के गर्भ से है। पीड़िता ने बताया कि सोनू हाफिज उसके साथ कई माह से रेप (Rape) कर रहा है।