देवघर: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के चतुर्थ घटक के लिए चार फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।
निर्धारित अवधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह आवेदन वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए होंगे।
पूर्व में जून 2020 तक आवेदन मांगा गया था लेकिन कोरोना काल की वजह से आवेदन नहीं पाने के कारण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया। और अब यह चार फरवरी तक लिया जा सकेगा।
जसीडीह स्थित आचार्य नरेंद्र देव भवन में वार्ड नंबर-एक से आठ के योग्य लाभुकों को अपना आवेदन जमा करा सकेंगे।
वहीं वार्ड नंबर नौ से 36 वार्ड के लिए नगर निगम कार्यालय के पुराने भवन में आवेदन जमा कराया जा सकेगा।
जहां लाभार्थी को आवास निर्माण व पात्रता के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
इससे पूर्व केंद्र सरकार की आवास योजना लागू होने के बाद से वित्तीय वर्ष 2015-16 में 487, 2016-17 में 2059, 2017-18 में 5982, 2018-19: शून्य और 2019-20 में 1868 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई थी।