झारखंड में अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास

इधर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक दिन पूर्व मंगलवार को ही राज्य के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है

News Desk
2 Min Read

रांची: राज्य में बढ़ती गर्मी (Rising Heat) के बीच मौसम (Weather) ने अप्रैल महीने में ही मई और जून की गर्मी का एहसास करा दिया है। राजधानी रांची (Ranchi) सहित 17 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

संताल परगना में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है। यहां के तीन जिलों गोड्डा, देवघर (Deoghar) और पाकुड़ का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

झारखंड में अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास- May-June-like heat is felt in Jharkhand in April itself

घरों से दिन में निकलना मुश्किल हो गया

अप्रैल महीने में ही गरम हवा के थपेड़े ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है और कई वर्षों बाद अप्रैल में ऐसी तपिश ने लोगों को लू की याद दिला दी है। घरों से दिन में निकलना मुश्किल हो गया है।

रांची (Ranchi) में अप्रैल के अंत और मई के शुरुआती दौर में जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचता था। इस वर्ष अभी से ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड में अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास- May-June-like heat is felt in Jharkhand in April itself

लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बुधवार को बताया कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना बनी हुई है।

खासकर पलामू (Palamu), कोल्हान और संथाल परगना के इलाके में हीट वेव चलने से परेशानी हो सकती है। उन्होंने लोगों को अलर्ट (Alert) रहने के लिए कहा है।

इधर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक दिन पूर्व मंगलवार को ही राज्य के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है।

TAGGED:
Share This Article