मां दुर्गा राज्य को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ाने में आशीर्वाद दें : रामेश्वर

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची के डोरंडा स्थित 56 सेट में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट सोमवार को बेलवरण पूजा के साथ ही खोल दिया गया।

राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने पट खोला एवं आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ समर्पित किया। मौके पर एसएसपी एसके झा, आलोक कुमार दूबे उपस्थित थे।

डोरंडा स्थित 56 सेट पूजा समिति में पंडित रामलखन उपाध्याय की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी जा रही है।

महाआरती के बाद मीडिया से बात करते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि मां दुर्गा राज्य को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ाने में आशीर्वाद दें।

मां दुर्गा से हम प्रार्थना करेंगे कि हम सबको सुमति दे कि कोरोना वायरस से बचने के तीन उपाय सामाजिक दूरी, मास्क एवं हाथ धोते रहने का पालन करते रहे एवं डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकॉल का पालन करने में हम सबको माता का आशीर्वाद प्राप्त हो तथा दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मने।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर रांची महानगर पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व-त्योहार के मौके पर कोरोना संक्रमण को लेकर अभी एक महीने तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

छठ महापर्व के मौके पर भी इसी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु और छठव्रती सावधानी बरते।

इस मौके पर समिति के संस्थापक कपिलदेव सिंह, समिति के अध्यक्ष गोपी दूबे, सचिव महेन्द्र प्रसाद, सदस्य नीरज कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार, दीपक ठाकुर, आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share This Article