Star Plus Anupama : Star Plus के पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Popular Serial Anupama) एक-एक एपिसोड काफी मजेदार हो गया है। इन दिनों Serial में हाई इंटेंसिटी ड्रामा (High Intensity Drama) देखने को मिल रहा है।
इन दिनों Episode में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु के जाने के बाद Anupama और अनुज के रिश्ते के बीच दूरियां आ रही है। छोटी अनु के जाने के बाद अनुज अनुपमा से बात करना बंद कर देता है।
माया बना रही है छोटी अनु को बेचने का प्लान
अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) में आने वाले Episode में बड़ा झटका लगने वाला है। अनुपमा को एक सुराग मिलेगा जिसके बाद बड़ा तूफान आएगा।
माया छोटी अनु को बोचने का प्लान बना रही है। इस खबर के सामने आते ही Anuj and Anupama के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है।
आखिर अनुपमा कैसे बचाएगी छोटी अनु को
छोटी अनु की मानव तस्करी (Human Trafficking) की बात सामने आते ही अनुज अपना आपा खो देगा। छोटी अनु को बचाने के लिए Anuj and Anupama को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
फिर यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आने वाले Episode में अनुज और अनुपमा छोटी को बचा पाते हैं या नहीं।
संपत करेगा मदद
छोटी अनु को बचाने के लिए अनुज और Anupama की मदद के लिए Sampath आगे आएगा। संपत माया का पति हैं लेकिन वह उसकी गहरी दुश्मनी है।
वो जानता है कि माया मानवता (Humanity) के नाम एक कंलक है। ऐसे में संपत छोटी अनु को बचाने के लिए उनकी मदद करेगा।