मायावती बोली विपक्षी पार्टी के भी वापस हो राजनैतिक द्वेष के मुकदमे

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने तीन विधायकों के खिलाफ मुकदमे वापस करने की याचिका दायर की है। सरकर के इस फैसले के बाद से यहां का सियासी तापमान चढ़ गया है।

इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी सभी विपक्षी पार्टियो के लोगों पर राजनैतिक द्वेष के मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यू.पी. में बीजेपी के लोगों के ऊपर राजनैतिक द्वेष की भावना से दर्ज मुकदमे वापिस होने के साथ ही, सभी विपक्षी पार्टियो के लोगों पर भी ऐसे दर्ज मुकदमे भी जरूर वापिस होने चाहिए। बीएसपी की यह मांग।

ज्ञात हो योगी सरकार ने राजनैतिक द्वेष के कारण अपने तीन विधायकों सहित अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की याचिका दायर की है।

इसमें संगीत सोम, सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल के अलावा हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का भी नाम शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के अलावा सरकार प्रशासन से भिड़ने आदि का आरोप है।

मुजफ्फरनगर के काउंसिल राजीव शर्मा ने बताया कि सभी भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की राज्य सरकार ने कोर्ट में याचिका दी है।

Share This Article