नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मायावती ने उठाई मांग

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बसपा मुखिया मायावती ने इस कानून को वापस लेने की मांग उठाई है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है।

इसस पहले उन्होंने नए कानूनों के खिलाफ हुए भारत बंद को अपना समर्थन दिया था।

उन्होंने कहा था कि कृषि से संबंधित तीनों नए कानूनों की वापसी को लेकर देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने भारत बंद का जो ऐलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है।

साथ ही, केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुन: अपील है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article