मायावती ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार को घेरा

इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट किया है

News Aroma Media

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Supremo Mayawati) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार की ओर से माफिया आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई दलित समुदाय का अपमान है।

इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Supremo Mayawati) ने रविवार को ट्वीट किया है।

इसमें उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार द्वारा, आन्ध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) महबूबनगर के रहने वाले गरीब दलित समाज से आईएएस बने बेहद ईमानदार जी कृष्णैया की निर्दयता से की गई हत्या मामले (Murder Case) में आनन्द मोहन को नियम बदल कर रिहा करने की तैयारी देश भर में दलित विरोधी निगेटिव कारणों से काफी चर्चाओं में है।

आनन्द मोहन बिहार में कई सरकारों की मजबूरी रहे

आगे उन्होंने कहा कि आनन्द मोहन (Anand Mohan) बिहार में कई सरकारों की मजबूरी रहे हैं, लेकिन गोपालगंज के तत्कालीन DM कृष्णैया की हत्या मामले को लेकर नीतीश सरकार का यह दलित विरोधी व अपराध समर्थक कार्य से देश भर के दलित समाज (Dalit Society) में काफी रोष है। उनकी चाहें कुछ भी मजबूरी हो, बिहार सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।