मेदिनीनगर: Medininagar की महापौर अरुणा शंकर (Mayor Aruna Shankar) ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के अधीन लीज भूमि की दर को दुगुना करने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार मनमानी कर रही।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार नहीं मानी तो लीजधारियों के साथ बैठक कर High Court जाएंगी।
महापौर ने कहा कि उन्होंने खुद लिखित रूप से उपायुक्त की अध्यक्षता वाले कमेटी को Leased land (लीज भूमि) की दर को कम करने की अनुशंसा की है।
इसके बावजूद बिना मेरे हस्ताक्षर के लीज भूमि की दर को दोगुना कर दिया गया, जो दुखद है। वे इसका पुरजोर विरोध करती हैं।
महापौर ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा…
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों खासकर सत्तापक्ष से अनुरोध किया कि इस Rate को लागू ना होने दें अन्यथा कई लोग भूमि रहते भूमिहीन हो जाएंगे।
महापौर ने एक बार फिर उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि बढ़ाया गया दर कहीं से तर्कसंगत नहीं है।
इस पर पुनर्विचार करें। महापौर ने उपायुक्त से यह भी कहा आप 30 वर्षों का जितना किराया लीज भूमि का लेना चाहते उतने में रांची के Kanke Road में लोग जमीन खरीद लेंगे।