मेयर आशा लकड़ा ने 1.86 करोड़ की लागत से योजनाओं का किया शिलान्यास

News Alert
1 Min Read

रांची: मेयर Dr. आशा लकड़ा (Mayor Dr. Asha Lakra) ने वार्ड दो, तीन, चार, 34 और 53 में 1.86 करोड़ की लागत से छह योजनाओं का शुक्रवार को शिलान्यास (Foundation Dtone Schemes) किया।

इनमें वार्ड दो में 34,69,700 रुपये की लागत से PCC पथ, वार्ड तीन में 62,05,800 रुपये की लागत से PCC पथ एवं नाली, वार्ड चार में 5,24,367 रुपये की लागत से मैदान की चारदीवारी का निर्माण, वार्ड 34 में 43,95,450 रुपये की लागत से नाली का निर्माण, वार्ड 53 में 24,95,399 रुपये की लागत से नाली का निर्माण और वार्ड 53 में 15,05,350 रुपये की लागत से पीसीसी पथ (PCC Path) का निर्माण शामिल है।

इस मौके पर कांके विधायक समरी लाल, सम्बंधित वार्ड के पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता (BJP Workers) एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share This Article