रांची : रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को 10.86 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार अंडर ग्राउंड नागा बाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान वेजिटेबल मार्केट में पानी जमा देख मेयर भड़क गयीं।
उन्होंने इस दौरान ठेकेदार को फटकार लगायी। राजभवन के समीप यह वेजिटेबल मार्केट बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान मेयर ने मार्केट के निर्माण में कई कमियां पायीं।
मेयर ने मौके पर मार्केट का निर्माण करनेवाले ठेकेदार अवधेश सिंह को जल्द कमियां दूर कर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
मेयर ने कहा कि अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट की तरह अभी से नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में पानी जम रहा है। मार्केट के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है और मोटर से पानी निकाला जा रहा है।
मेयर ने ठेकेदार अवधेश सिंह को कहा कि पहले से जो शेड लगा है, उसकी लंबाई कम है। शेड की लंबाई बढ़ायी जाये, ताकि बरसात में पानी ऊपर से बेसमेंट न घुस पाये।
मेयर ने कहा कि मार्केट से पानी निकल रहा है। वहां कोई नाला नहीं है। ऐसे में पानी सड़क पर बहेगा। मेयर ने इस परेशानी को दूर करने के लिए नाली बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मार्केट की छत पर फूड कोर्ट है, जहां एक ही शौचालय है।
ऐसे में ठेकेदार को दो शौचालय बनाने का निर्देश दिया, ताकि महिलाओं को दिक्कत न हो। मेयर ने कहा कि अगर निर्माण में कोई कमी रह गयी, तो यहां आनेवाले लोग रांची नगर निगम को जिम्मेदार ठहरायेंगे।
उल्लेखनीय है कि मार्केट तीन तल्ले का है। यहां कुल 193 दुकानें बनायी गयी हैं। इसके अलावा 86 ठेलेवालों को दुकान लगाने के लिए मार्केट में जगह दी जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद थे।