मेयर आशा लकड़ा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए गुरुवार को शहर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि छठ घाटों की साफ- सफाई का काम कांके डैम से शुरू हो चुका है।

रांची नगर निगम क्षेत्र में जिन तालाबों का पूर्व में सुंदरीकरण किया जा चुका है, वहां साफ-सफाई आदि से संबंधित कार्य करने की अधिक आवश्यकता नहीं है। कांके डैम में घास एवं जलकुम्भी निकालने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। सभी जलाशयों में पर्याप्त पानी है। छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए गहरे तालाबों और जलाशयों में बैरिकेड किए जाएंगे, ताकि छठव्रती गहरे पानी तक न पहुंच सके।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि एक सप्ताह में सभी तालाबों एवं जलाशयों की सफाई पूरी हो जाएगी।

काली पूजा के बाद पुनः जिन तालाबों में पूजन सामग्री एवं मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे, उन तालाबों व जलाशयों की सफाई कराई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेयर ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के अंदर छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी किया जाय, ताकि कोविड गाइडलाइन के तहत छठ घाटों पर तैयारी पूरी की जा सके।

इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व में शामिल हों। फेस मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि आप स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरे भी सुरक्षित रहें।

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान मेयर ने कांके डैम, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, जेल मोड़ तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब और धुर्वा डैम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षद नकुल तिर्की, सुनील यादव, रोशनी खलखो, मो. एहतेशाम, वेद प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article