… और इस तरह यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार अटैक करता रहा रूस…

यूक्रेन के प्रमुख अखबार द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप में यह जानकारी साझा की है

News Aroma Media
1 Min Read

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में ताबड़तोड़ विस्फोट किए हैं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को (Mayor Vitali Klitschko) ने आज (सोमवार) कहा है कि रूस ने कीव पर रातभर हवाई हमला किया है।

यूक्रेन के प्रमुख अखबार द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप (Telegram Messaging App) में यह जानकारी साझा की है। मेयर के अनुसार इस हमले में गिराए गए हथियारों का मलबा कई जिलों पर गिरा और एक आवासीय इमारत को इससे नुकसान पहुंचा।

क्लिट्स्को ने कहा…

क्लिट्स्को ने कहा है कि आपातकालीन सेवाओं को कीव के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में होलोसिवस्की (Holosivsky) जिले में भेजा गया। वहां एक मिसाइल का हिस्सा एक आवासीय इमारत की छत से टकराया था । उन्होंने बताया कि शहर के दो अन्य जिलों में भी आपातकालीन सेवाएं भेजी गईं हैं।

उन्होंने कहा कि कीव सिटी सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको (Serhiy Popko) ने राजधानी में हवाई हमले की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। अखबार के अनुसार इस हमले में एक आवासीय इमारत की खिड़कियां टूट गईं और कांच के टुकड़ों से एक बच्चा और दो वयस्क घायल हो गए।

Share This Article