अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी के सेक्रेटरी पद के लिए मेयोरकस के नाम पर मुहर

Central Desk
1 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने होमलैंड सिक्योरिटी के सेक्रेटरी पद के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित एलेजांद्रो मेयोरकस के नाम पर मुहर लगा दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि ऊपरी चैंबर में 56-43 वोटों के साथ चुने जाने वाले मेयोरकास अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) की अगुवाई करने वाले पहले लैटिनो और पहले प्रवासी होंगे।

61 वर्षीय मेयोरकस 2013 से 2016 तक बराक ओबामा प्रशासन में डीएचएस के डिप्टी सेक्रेटरी और 2009 से 2013 तक अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Share This Article