MBA Chaiwala : MBA कॉलेजों (MBA Colleges) में दाखिला लेने के लिए होने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) पास न करने वाले प्रफुल बिल्लौर (Praful Billaur) उर्फ MBA चाय वाला (MBA Chai Wala) केवल चाय बेचकर आज एक करोड़पति है।
प्रफुल बिल्लौर का नाम आज पूरे भारत में जाना जाता है। 30 साल से भी कम की उम्र में इस युवक ने बहुत जल्दी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी। प्रफुल ने हाल ही में मर्सिडीज (Mercedes) की शानदार SUV की खरीदी है।
उन्होंने करीब 90 लाख रुपये की कीमत वाली GLE 300D को खरादा है। यह लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली Mercedes की हाई ऐंड कारों (High End Cars) में शामिल है।
“धीरे-धीरे बदलती जा रही है जिंदगी”
प्रफुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर इसकी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, “जिंदगी धीरे-धीरे बदलती जा रही है।”
तस्वीर में उनकी पत्नी और बेटा भी नजर आ रहा है। कार की एक अन्य तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, “भगवान का आशीर्वाद, परिवार का साथ, सबकी मेहनत और दुनियाभर के लोगों का प्यार और दुआएं।
आज Mercedes GLE 300D नए मेहमान के रूप में घर आई…ऐसी यादें बनाने के लिए तैयार हैं जो जीवनभर के लिए होंगी। ” बिल्लौर ने अपने Instagram पर ही कार की Delivery लेते समय का एक वीडियो भी शेयर किया है।
क्या है इस लग्जरी कार की खासियत
इस कार में वह सभी सुविधाएं जो कोई भी ग्राहक इस कीमत की कार में उम्मीद करता है। इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज डीजल इंजन (4-Cylinder Turbocharged Diesel Engine) है जो 245 Ps (हॉर्सपावर का दूसरा नाम) की ताकत और 500 Nm (न्यूटम मीटर) की टॉर्क जेनरेट करता है।
कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) के साथ आती है। कार केवल 7.2 सेकेंड मं 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कौन है एमबीए चायवाला प्रफुल बिल्लौर?
प्रफुल बिल्लौर MBA चायवाला के संस्थापक हैं। वह गुजरात से आते हैं और उनका जन्म 1996 में हुआ था। उनकी नेटवर्थ करीब 30 लाख डॉलर या 24 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।
खबरों के अनुसार, MBA चायवाला की देशभर में कुल 100 आउटलेट्स हैं। उनकी नेटवर्थ को लेकर भी पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अलग-अलग आर्टिकल्स (Articles) में इसे 30 लाख डॉलर से लेकर 3 करोड़ डॉलर तक बताया गया है।
उन्होंने 2017 में अपना बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस में सफल होने के बाद बिल्लौर अब मोटिवेशनल स्पीच (Motivational Speech) भी देते हैं।