देवघर: दो मई को होने वाले मतगणना को लेकर शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों का कोविड टेस्ट किया गया। कुल 114 लोगों की जांच समेंं, 5 लोग संक्रमित पाए गए।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना शुरू होने के 48 घंटे के अंदर आरटी पीसीआर या रेट की नेगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है।
इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शाहिद ने बताया सभी प्रत्याशियों और एजेंटों के जांच रिपोर्ट की एक प्रति एजेंट को तथा दूसरी प्रति निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के यहां जमा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पालन तथा थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक मतगणना कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों को मास्क, ग्लव्स और जरूरत पड़ने पर पीपीई कीट उपलब्ध कराया जाएगा।
मतगणना के पहले और बाद में काउंटिंग सेंटर और प्रत्येक चक्र के बाद सभी मतगणना कक्ष एवं ईवीएम बक्से को सैनिटाइज किया जाएगा।