कोडरमा: Jhumritilaiya के सेक्रेड हार्ट स्कूल (Sacred Heart School) में बुधवार को मिजिल्स-रूबेला वैक्सीनेशन कैंप (Measles-Rubella Vaccination Camp) का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कोडरमा DC आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, नोडल ऑफिसर डॉ आशीष राज, डब्ल्यूएचओ के SMO डॉक्टर दीपक कुमार और डॉक्टर मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।
मिजिल्स-रूबेला का प्रसार कोडरमा में हो रहा
स्वागत भाषण में प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जिला स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत सेक्रेड हार्ट स्कूल से हो रही है।
सिविल सर्जन Doctor अनिल कुमार ने कहा कि मिजिल्स-रूबेला का प्रसार कोडरमा में हो रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए इस कैम्प (Camp) की शुरुआत की गई है।
जिले में पौने तीन लाख बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया: DC
कोडरमा DC आदित्य रंजन ने कहा कि जिले में पौने तीन लाख बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी शुरुआत सेक्रेड हार्ट स्कूल से की गई है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
हर क्षेत्र में यहां के बच्चे अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीन (Vaccine) लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों से बात की और हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल ने कई डॉक्टर, इंजीनियर और बैंकर्स दिए हैं। यहां के बच्चों ने हर स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।