झारखंड के 9 जिलों में 12 अप्रैल से लगेगा मिजल्स रुबेला का टीका

नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार (Dr. Anil Kumar) ने बताया कि मिजल्स रुबेला कार्यक्रम की शुरुआत 12 अप्रैल से सभी प्रभावित नौ जिलों में अभियान (Campaign) के रूप में होगी

News Desk
1 Min Read

रांची: राज्य के नौ जिलों में 12 अप्रैल से मिजल्स रुबेला (Measles Rubella) का टीका (Vaccine) लगेगा। इसमें साहेबगंज (Sahebganj), दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह (Giridih), धनबाद और कोडरमा जिले शामिल हैं।

झारखंड के 9 जिलों में 12 अप्रैल से लगेगा मिजल्स रुबेला का टीका- Measles rubella vaccine will be available in 9 districts of Jharkhand from April 12

45 लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य

नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार (Dr. Anil Kumar) ने बताया कि मिजल्स रुबेला कार्यक्रम की शुरुआत 12 अप्रैल से सभी प्रभावित नौ जिलों में अभियान (Campaign) के रूप में होगी।

इसके तहत नौ महीने से 15 वर्ष तक के सभी 45 लाख 62 हजार 492 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। सभी जिलों को मिजल्स रुबेला अभियान (Measles Rubella Campaign) को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से कम्युनिकेशन प्लान (कार्य योजना) भेजी गई हैं।

TAGGED:
Share This Article