रांची: Ranchi Municipal Corporation ने लालपुर-कोकर सड़क के किनारे सब्जी दुकान लगाने वालों, मांस-मछली विक्रेताओं (Meat and Fish Vendors) को डिस्टलरी पुल के नीचे बने लालपुर वेंडर मार्केट (Lalpur Vendor Market) में शिफ्ट किया जायेगा।
एक अप्रैल को निगम कार्यालय के आठवें तल्ले पर दोपहर 12 बजे लॉटरी सिस्टम (Lottery System) की प्रक्रिया अपनाएगी।
इसके जरिये 74 मांस, मछली विक्रेताओं को चबूतरा का आवंटन करेगा।
74 लाभुकों का नाम लॉटरी के लिए तय
इन 74 विक्रेताओं को नगर विक्रय समिति (Town Sales Committee) द्वारा निरीक्षण, अनुशंसित और अनुमोदित किया गया था।
निगम ने इन सभी अनुशंसित विक्रेताओं को आधार कार्ड (Aadhar Card) एवं सर्वेक्षण पावती के साथ एक अप्रैल को Lottery System में भाग लेने को निगम कार्यालय बुलाया है।
जिन 74 लाभुकों का नाम लॉटरी के लिए तय किया गया है, उसकी लिस्ट निगम की वेबसाइट (Website) www.ranchimunicipal.com पर जारी की जा चुकी है।
काफी लंबे समय से यह मांग हो रही थी कि डिस्टलरी पुल के आसपास सब्जी बाजार (Vegetable Market), मीट- मछली की दुकानों के चलते लालपुर-कोकर रोड जाम हो जाता है जो बेहद कष्टदायक (Painful) होता है।
Vendor Market में बैठने को चबूतरा दिया
खासकर ऑफिस (Office), स्कूल जाने- आने के समय पर। ऐसे में इसके निदान के लिए नगर निगम (Municipal Council) ने रोड पर सब्जी, मीट मछली बेचने वालों का सर्वे कराया।
अब इसी आधार पर चिन्हित लाभुकों को Lottery System के जरिये डिस्टलरी पुल के ही समीप बने Vendor Market में बैठने को चबूतरा दिया जा रहा है।
इससे लालपुर-कोकर का ट्रैफिक लोड (Traffic Load) घटेगा और मीट मछली विक्रेताओं को भी कारोबार करने को एक सुरक्षित जगह मिलेगी। साथ ही आम लोगों को भी आने-जाने के लिए सुविधा होगी।