रांची: रांची विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई साथी कई प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।
बैठक में रांची विमेंस कॉलेज के संगीत विभाग के व्याख्याता एस गोपालकृष्णन, डॉ प्रकाश कुमार झा, डॉ रिजवान अली अंसारी को कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत प्रोन्नति को स्वीकृति दी गई।
इन सभी के प्रमोशन के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) ने अनुशंसा किया था।
वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विदेश से यहां आकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष काउंटर विवि कैंपस में खुलेगा।
रांची विश्वविद्यालय में एयर होस्टेस डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा। वहीं एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस कोर्स की भी पढ़ाई होगी।
इन दोनों कोर्स को शुरू करने के लिए सिंडिकेट की मंजूरी मिल गई। रांची विश्वविद्यालय कैंपस में मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
कॉलेज के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में छह एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की मंजूरी मिल गई है।
इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन और इसके बजट को मंजूरी मिली है। दीक्षांत समारोह के लिए 19.5 लाख का बजट वित्त समिति ने प्रस्तावित किया था।
सिंडिकेट की मंजूरी के बाद बजट प्रस्ताव पर अंतिम सहमति के लिए कुलाधिपति को भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली है।
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, डीन साइंस डॉ ज्योति कुमार, प्रॉक्टर डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।