Medical Colleges in 2024-25: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों (Students) के लिए खुशखबरी। सत्र 2024-25 में नए मेडिकल कॉलेज (Medical college) खोलने के साथ ही MBBS की सीटों में भी बढ़ोतरी होगी।
सीटों में संख्या कितनी होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। अभी Assessment Process चल रहा है।
नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) को नए Medical college के लिए 112 और MBBS की सीटें बढ़ाने के लिए 58 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया चल रही है।
कोई Target फिक्स नहीं
NMC की अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (Undergraduate Medical Education Board) की अध्यक्ष का कहना है कि 2024-25 में MBBS की कितनी सीटें बढ़ेंगी, इसको लेकर कोई Target फिक्स नहीं है।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जोर इस बात पर होगा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले। इसको लेकर सभी जरूरी कोशिश की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे कॉलेजों में Inspection की प्रक्रिया को कम किया जाएगा और Online प्रक्रिया को Follow किया जाएगा। नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल होगा, जिनमें AI tool भी शामिल है।
40 हजार सीटों तक का इजाफा
विशेषज्ञों का मानना है कि कि अभी MBBS की 1.08 लाख सीटें हैं और इनमें 40 हजार सीटों तक का और इजाफा हो सकता है। देश में MBBS सीटों को डेढ़ लाख तक बढ़ाया जा सकता है।
सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन NMC का लक्ष्य केवल सीटें बढ़ाना नहीं है बल्कि छात्रों को बेहतर से बेहतर Medical Education देना भी है। कॉलेजों की रेटिंग का लक्ष्य भी यही है।
बताया जा रहा है कि NMC कॉलेजों में Infracture समेत सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर बारीकी से जांच करेगा और उसके बाद ही मंजूरी दी जाएगी।
विशेषज्ञ कहते हैं कि जिन Colleges में छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है, उसको लेकर NMC को कड़े कदम उठाने होंगे।
मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी
बता दें 2013-14 में देश में 387 Medical college थे, जो अब बढ़कर 706 हो गए हैं, वहीं MBBS सीटों की संख्या भी 51,348 से बढ़कर 1,08,198 हो गई है।
वहीं PG सीट भी इस दौरान 31,185 से बढ़कर 69,457 हो गई हैं। NMC के पास नए Medical college खोलने और MBBS सीटों को बढ़ाने के आवेदन आए हैं।
NMC ने कॉलेजों में आधार आधारित Biometric Attendance System को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है। इसका सभी कर्मियों को अनिवार्य रूप से पालन करना है।