ED ऑफिस हिनू रांची में अमित अग्रवाल की हुई मेडिकल जांच

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शनिवार को व्यवसायी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) को कोलकाता से रांची लेकर पहुंची।

यहां एयरपोर्ट रोड स्थित ED Office में उसकी मेडिकल जांच हो (Health Chekup) रही है। इसके बाद उसे ED की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही ED उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी।

कोलकाता से गिरफ्तार किया

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को शुक्रवार को ED की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार (Arrested) किया था।

Share This Article