मेदिनीनगर: पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 26 सितंबर को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से 12:30 अपराह्न तक एक पाली में संचालित होगी। परीक्षा को लेकर पलामू जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसमें 2466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर परीक्षा को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
परीक्षा को लेकर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं, परीक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-पर्यवेक्षक, उड़नदस्ता-सह- गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक संबंधी सारी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा इस वर्ष विषयांकित परीक्षा में परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह द्वारा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू कर दिया गया है।