मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र में स्थित ब्लू डार्ट Blue Dart कंपनी के प्रबंधक आकाश कुमार ने बुधवार को शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि डिलीवरी बॉय बरालोटा निवासी रजनीश कुमार छह से नौ अक्टूबर तक की डिलीवरी का कुल 35,50368 रुपये लेकर फरार हो गया है।
फोन करने पर मोबाइल बंद बता रहा है। घर पर पता करने पर उसके घर के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। उसके द्वारा सोमवार को ऑफिस में पैसा आकर जमा करने की बात कही गई थी।
पर जब उसका फोन बन्द आने लगा तो संदेह के आधार पर प्रबन्धक आकाश कुमार ने शहर थाना को सूचित किया है।
प्रबंधक ने इसकी जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलू की जांच की जा रही है।