मेदिनीनगर : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 31अक्टूबर को पलामू के मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में पहुंचेंगे। यहां वह पलामू प्रमंडलीय रोजगार मेले में युवाओं के को Job Offer Letter देंगे।
बता दें कि प्रमंडलीय रोजगार मेला (Employment Fair) में युवाओं को यह नौकरी सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों में दिया जाना है। राज्य सरकार के श्रम नियोजन विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। रोजगार मेला में कई प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी जाएग।
इनकी भी रहेगी मौजूदगी
मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला बाल एवं सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) भी रहेंगे।