मेदिनीनगर: जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बखारी गांव से गुजरी रेलवे ट्रैक से सोमवार की अल सुबह बरामद किये गये शव की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गाव निवासी 30 वर्षीय अशोक साव के रूप में की गयी है।
मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर सदर थाना की पुलिस ने एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम में उसका पोस्टमार्टम करवाया।
सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में शौच के क्रम में ट्रेन के चपेट में आने से मौत बताई जा रही है। हालांकि, अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
मृतक के ससुर कौडिया गांव निवासी जगपत साव ने बताया कि उनके दामाद अशोक साव करीब 15 दिन पूर्व बेटी एवं नाती के साथ कौड़िया गांव आए हुए थे।
सोमवार को घर वापस लौटने वाले थे। अन्य दिन के भांति वे सोमवार की सुबह में उठ कर घूमने निकले थे।
करीब आठ बजे सुबह में ग्रामीणों ने बताया कि बखारी गांव के रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा हुआ है।
शव की पहचान करने पर वह उनके दामाद का निकला जो क्षत-विक्षत हालत में था। उन्होंने अपने घर में घटना की जानकारी देते हुए करीमनडीह गांव में उनके घर में भी दी।
मृतक की पत्नी एवं दो नाबालिग बच्चे हैं। वह हैदराबाद में प्लांटेशन में काम करते थे और चार माह पूर्व घर लौटे थे। मृतक के दो छोटे भाई हैं, दिल्ली में परिवार के साथ रखकर काम करते हैं।