मेदिनीनगर: जिला खान विभाग ने शुक्रवार को पाटन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार अवैध चलंत ईट चिमनी भट्ठा को ध्वस्त किया। साथ ही अवैध चलंत चिमनी ईट भट्ठा संचालक के विरुद्ध पाटन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक में उपायुक्त शशि रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद से खनन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की है।
पाटन थाना के क्षेत्र के उताकी, बरसैता, चेतमा एवं जन्घासी गांव में कार्रवाई करते हुए चार अवैध चलंत ईट चिमनी भट्ठा को ध्वस्त किया गया।
साथ ही ईट भट्ठा संचालक के खिलाफ पाटन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, उनमें उताकी गांव में ईट भट्ठे का संचालन कर रहे संचालक विशाल सिंह, चेतमा के ईट भट्ठा के संचालक सुरेंद्र उपाध्याय उर्फ पप्पू उपाध्याय, जन्घासी में ईट भट्ठा का संचालन कर रहे संचालक रविंद्र विश्वकर्मा तथा बरसैता में ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे संचालक उमेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के कनीय पर्यावरण अभियंता गोपाल कुमार एवं पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने संयुक्त छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की है।
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिले में संचालित सभी स्थाई ईट चिमनी भट्ठा के मालिकों को सरकारी राजस्व का भुगतान करने के लिए पूर्व में जिला खनन कार्यालय द्वारा नोटिस दिया गया है। जिन ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा सरकारी राजस्व का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।