मेदिनीनगर: पलामू एसीबी की टीम ने बुधवार को गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पलामू एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैसीयर त्रिलोचन दास द्बारा ग्राम मेढ़ना कला में पानी टावर योजना निर्माण के लिए इकरार नामा कराने के लिए 9000 रुपया घुस माँगा गया था।
जिसपर बातचीत कर आठ हजार रुपये में त्रिलोचन इकरारनामा करना स्वीकार किए थे।
इस संबंध में ठेकेदार इदरीस अंसारी ने पलामू एसीबी के यहां एक आवेदन दिया।
आवेदन पर एसीबी द्वारा जांच किए जाने पर पर घूस लेने की बात सही पाया गया।
बुधवार को एसीबी की एक टीम ने कैशियर को पीएचडी कार्यालय से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कैशियर पर धारा 318 पीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।