मेदिनीनगर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुअरा निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र धीरज कुमार का पार्थिव शरीर आज चार दिन बाद पैतृक गांव पहुंचा। मंगलवार को उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कश्मीर के पुंछ जिले में तैनात इस जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। ग्राम दुअरा में सेना के जवान का शव पहुंचते ही परिजन सहित पूरे गांव में कोहराम सा मच गया।
कई गांव के ग्रामीण रात से ही सैनिक धीरज के पार्थिव शरीर आने के इंतजार में बैठे रहे। शव पहुंचते ही मां अंगूरा देवी, पिता रामप्रवेश यादव, भाई पंकज व नीतीश यादव सहित दहाड़े मारकर रोने लगे।
बेटे के जाने के गम में मां अंगूरा देवी कई बार अचेत हो गईं। मंगलवार सुबह अनुमंडल क्षेत्र के हजार से अधिक ग्रामीणों ने धीरज के शव पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। धीरज की अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।
इस दौरान पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहस्त्र बल के उपस्थित थे।
इसके अलावा उरद्वार पंचायत के मुखिया सुदेश्वर राम, पूर्व जिला परिषद मदन पासवान, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह, आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत पासवान, सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल, भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने सैनिक धीरज को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।