मेदिनीनगर: वाम लोकतांत्रिक मोर्चा 15 मार्च को होने वाली बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करेगी। साथ ही हड़ताल के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक और मजदूर संगठन छहमुहान पर केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे।
मोर्चा की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। जेलहाता स्थित माले के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शत्रुघन कुमार शत्रु ने की।
बैठक में वामपंथी और लोकतांत्रिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्र सरकार एक-एक कर सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण करने पर आमदा है।
सरकारी बैंक भी इससे अछूता नहीं हैं। महंगाई भी चरम पर है। किसान दिल्ली के साथ पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में बैंकों समेत अन्य सरकारी संस्थानों के निजीकरण का विरोध जनता सड़क पर उतरकर करेगी।
इस दौरान माले जिला सचिव आरएन सिंह, भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी, सूर्यपत सिंह, एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार, किसान सभा के केडी सिंह, इप्टा के रवि शंकर, रविंद्र भुइयां, मोर्चा के रवि पाल, बृजनंदन मेहता, आइसा नेता दिव्या भगत, अविनाश रंजन, अनीता देवी और सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।