मेदिनीनगर: जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस-2021 को लेकर पलामू प्रमंडल के पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले में शनिवार को जल शपथ का आयोजन हुआ।
प्रमंडल के सभी जिलों, प्रखंड कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों में आयोजित जल शपथ में स्थानीय प्रधान ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ दिलाई।
बताया गया है कि सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्यालय प्रधान ने शपथ दिलायी।
वहीं, विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने शिक्षकों एवं विघार्थियों को शपथ दिलाई।
आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने प्रमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं आमजनों को जल बचाने के लिए हर सकारात्मक कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पानी की हर बूंद महत्वपूर्ण है। इसका संचयन आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रमंडल के संबंधित जिलों के जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, विद्यालय के शिक्षक, जलसहिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।