मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर एवं जीएनएम कॉलेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की आवक एवं उसके भंडारण का भी जायजा लिया।
वहीं गोलघर में बैठक कर सिविल सर्जन व पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उपायुक्त ने मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के परीजन कम-से-कम रहें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर की ओर बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया, ताकि अराजक तत्वों या अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो।