मेदिनीनगर: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पुनः संचालित करने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय में समीक्षा बैठक-सह-प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत चैनपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद परियोजना को तीसरी किस्त एवं लंबित करेक्शन क्यू को कम करने का दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान यह पाया गया की ऐडब्लूएमपीआर अंतर्गत छतरपुर एवं चैनपुर द्वारा एमपीआर नहीं भरे जाने पर लक्ष्य पुरा नही हो पाया।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव के कारण मार्च 2020 से बंद पड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी 01 अप्रैल से पुनः खोला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने से पहले कुछ तैयारियां सुनिश्चित करना आवश्यक हैं।
इन तैयारियों को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।
अब तक सात प्रतिशत सेविकाओं-सहायिकाओं ने अपना कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लिया है।
इस संबंध में उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को कोविड-19 टीकाकरण लगवाने का निर्देश दिया।