ईंट भट्ठों का सर्वे कर अवैध भट्ठों से करें जुर्माना वसूली: उपायुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।

बैठक में अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठों, क्रशर, इत्यादि पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध रूप से चिप्स, बालू आदि की ढुलाई कर रहे वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने व संबंधित क्रशर मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में मौजूद हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने बताया कि उनके द्वारा निरंतर ओवरलोडिंग किए गए हाईवा तथा ट्रक को पकड़ा जा रहा है।

पकड़े जाने वाले सभी हाईवा तथा ट्रक के मालिकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईवा के लिए 600 सीएफटी का चालान कटता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन हाइवा के माध्यम से 800 से 1000 सीएफटी माल को ढोया जा रहा है।

वैसे सभी हाईवा से जुर्माना वसूला जा रहा है।

बैठक में उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिले में संचालित सभी ईट भट्टों का सर्वे करें।

उपायुक्त ने बिना सीटीओ, सीटीई और पर्यावरण क्लीयरेंस के बगैर चल रहे ईट भट्टों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Share This Article