मेदिनीनगर: ज़िले के छतरपुर थानांतर्गत गोपलापुर ईंट भट्ठा के सामने जपला रोड पर बाइक व बोलेरो में गुरुवार के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
मृतकों में सुदामा सिंह (25) और प्रदीप सिंह (26) हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी अनुसार आमने सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बोलेरो के साथ कुछ दूर तक घिसटते रहे।
फिर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन छतरपुर पहुंच गये हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।