मेदिनीनगर: बेतला नेशनल पार्क सहित पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) को एक अक्टूबर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है ।
लोग अंदर जाकर अब सैर सपाटा कर सकेंगे। कोरोना के कम होते असर और वैक्सीनेशन के बाद सरकार के पर्यटन स्थलों को खोलने के आदेश के बावजूद बरसात में वन्य जीवों के प्रजनन काल को देखते हुए पार्क को नहीं खोला गया था।
एक बार फिर 176 दिनों बाद एक अक्टूबर से पीटीआर पर्यटन को पूरी तरह से खोल दिया गया।
बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क 18 माह से कोरोना वायरस को लेकर बंद था। सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अब पर्यटक पार्क घुम सकते हैं।
पार्क में घुसने से पहले पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग समेत अन्य नियमों का पालन करना जरूरी होगा। प्रवेश शुल्क के बारे में बताया कि
गाड़ी (बड़ा पहिया) 650, गाइड 150, पार्क में प्रवेश शुल्क 300, आस पास क्षेत्र में साफ सफाई 100 रूपये है। रेंजर ने बताया कि
पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि वर्तमान समय में दो सफारी वाहन उपलब्ध हैं।
सरकार को 10 से 12 सफारी वाहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।
खुले सफारी वाहन में पर्यटक, पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकेंगे।
पहले पैकेज के अनुसार बेतला ,पलामू किला, केचकी संगम ,मंडल डैम, ततहा झरना एवं दूसरे पैकेज में इन पर्यटन स्थलों के साथ मिरचइया फॉल, सुग्गा बांध, तीसरे पैकेज में लोध फॉल घुमाया जाएगा, जबकि चौथे पैकेज में नेतरहाट तक के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
कोरोना को देखते हुए 18 मार्च 2020 से बेतला नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया था।
348 दिनों के बाद इस वर्ष एक मार्च को पार्क खोला गया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण सिर्फ 37 दिन पार्क खुलने के बाद फिर 7 अप्रैल से बंद कर दिया गया था।
अब फिर 176 दिनों के बाद बेतला नेशनल पार्क खोला जाएगा। पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।