मेदिनीनगर: प्रखण्ड क्षेत्र के अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को ताला जड़ दिया।
शिक्षकों ने कहा कि बीआरसी के एकॉउंटेंट की लापरवाही के कारण चार माह का मानदेय भुगतान नहीं हो सका है।
पारा शिक्षकों ने बीआरसी मुख्य गेट पर जमकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। अप्रशिक्षित शिक्षकों का मानदेय लगातार 26 माह से बंद है।
पिछले दो अगस्त को झरखंड सरकार के द्वारा पत्र निर्गत किया गया था कि अप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान किया जाए।
पारा शिक्षकों ने कहा कि हम सभी पारा शिक्षक लगातार विद्यालय में कार्य कर रहे हैं।
बीआरसी कार्यालय में ताला जड़ने व प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से अप्रशिक्षित पारा शिक्षक सिकेश सिंह, उदित नारायण सिंह, बाल योगेश्वर पाल, राजेन्द्र पाल, मनोज सिंह, उमाशंकर सिंह, ओमप्रकाश कुमार, सरस्वती कुमारी, सचिदानंद सिंह, बबन सिंह, दिलीप कुमार रजक, निरंजन सिंह के अलावा हुसैनाबाद प्रखंड के पारा शिक्षक विनय कुमार सिंह, रंजन सिंह सहित काफी संख्या में अप्रशिक्षित पारा शिक्षक उपस्थित थे।