मेदिनीनगर सदर थाना और तीन TOP प्रभारी लाइन हाजिर, अब हर 15 दिनों पर…

अब शहर थाना प्रभारी हर 15 दिनों पर तीनों TOP के प्रभारी को बदलकर नये की तैनाती कर सकेंगे। पाटन थाना में कनीय पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार को सदर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Charge Line Spot: मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार (Gautam Kumar) और तीनों टाउन आउट पोस्ट (TOP) प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही TOP प्रभारी की नियुक्ति को लेकर नया नियम लागू किया गया है।

अब शहर थाना प्रभारी हर 15 दिनों पर तीनों TOP के प्रभारी को बदलकर नये की तैनाती कर सकेंगे। पाटन थाना में कनीय पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार को सदर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

जिले की SP रीष्मा रमेशन (SP Rishma Ramesh) ने सदर थाना प्रभारी और TOP वन के प्रभारी रेवाशंकर राणा, TOP-2 के प्रभारी सुधीर कुमार एवं TOP-3 के प्रभारी मंतुष्ट महतो को लाइन क्लोज कर दिया है।

साथ ही SP कार्यालय से TOP वन, टू एवं थ्री के प्रभारी की तैनाती करने के नियम को बदल दिया है। टाउन थाना प्रभारी तीनों आउट पोस्ट प्रभारी की तैनाती करेंगे।

Share This Article