मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने सोमवार को सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जिसमें तृतीय चरण में आने वाले निर्वाची वर्चुअल रूप से जुड़े थे।
बैठक में उपायुक्त और एसपी ने प्रखंडवार मतदान बूथों की संख्या, मतदान भवनों की संख्या, क्लस्टर और सेक्टर की संख्या की जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने सतबरवा में सेक्टर कम करने पर बल दिया। बैठक में डीसी और एसपी द्वारा सभी आरओ को क्लस्टर से मतदान केंद्र की दूरी को कम से कम रखने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी आरओ क्लस्टर ऐसी स्थान पर बनाना सुनिश्चित करें जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।
आवश्यक दिशा-निर्देश
उन्होंने सभी आरओ को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही।
वहीं एसपी चंदन कुमार सिंहा ने कहा कि जिले में प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में किसी क्लस्टर पर पेयजल की कमी न हो इसका विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि क्लस्टर से मतदान स्थल तक फोर्स की मूवमेंट का माध्यम निश्चित करने की बात कही।
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष और निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही।