पलामू: जिले के मेदनीनगर सदर थाना (Medninagar Sadar Police Station) पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है।
SDPO के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर सिंगरा में एक ट्रक से 32 लाख की पोस्ता की भूसी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार चावल के मुरी के बोरों के बीच पोस्ता (Poppy) की भूसी को छुपाकर पंजाब के जलंधर ले जाया जा रहा था।
राजधानी रांची से सटे खूंटी से पोस्ता की भूसी लोड करके ट्रक निकल रहा था। वाहन जांच के दौरान पुलिस (Police) को ये सफलता मिली।
1600 किलो ग्राम पोस्ता की भूसी बरामद
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के समीप करीब 8:30 बजे सुबह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान लातेहार की ओर से एक ट्रक को आते देखा गया। ट्रक को पुलिस ने रोका लेकिन ट्रक तेजी से भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोका।
साथ ही ट्रक में बैठे एक व्यक्ति को थाने लेजाकर भी पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले का उद्भेदन हुआ।
पुलिस ने ट्रक से करीब 1600 किलो ग्राम पोस्ता की भूसी बरामद किया है।