रहिए सावधान! मारुति कार जीतने का झांसा देकर अकाउंट में ऐसे की जा रही सेंधमारी…

दरअसल, इस नए स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक को उसके पते पर एक फॉर्म और स्क्रैच कार्ड भेज रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Meesho Name Fraud : इन दिनों मीशो के नाम पर एक नया फ्रॉड (Meesho Name New Fraud ) चल रहा है। इसमें आपके अकाउंट में सेंधमारी (burglary) हो रही है। ‎मिली जानकारी के मुता‎बिक इस तरह के स्कैम में लोगों को मारुति कार जीतने का झांसा देकर ठगी की जा रही है।

दरअसल, इस नए स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने वाले ग्राहक को उसके पते पर एक फॉर्म और स्क्रैच कार्ड भेज रहे हैं।

यूजर को यह डाक से इनामी लिफाफे के रूप में मिल रहा है। लिफाफे में मिले फॉर्म पर जानकारी दी जा रही है कि ग्राहक लाखों का इनाम जीत चुका है।

इसके बाद इनाम पाने के लिए कस्टमर को अपनी जानकारियां फॉर्म में भरने को कहा जा रहा है। फॉर्म के साथ कस्टमर केयर का नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर कॉल कर Lucky Draw की बात को सही बताया जाता है।

QR code को फोन से स्कैन करने के लिए कहा जाता है

कस्टमर को एक QR code को फोन से स्कैन करने के लिए कहा जाता है। ये भी कहा जाता है कि अगर जल्दी ऐसा न किया गया तो यह Offer किसी और यूजर को दे दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

जैसे ही कस्टमर मीशो के नाम पर मिले इस QR code को स्कैन करता है। वैसे ही तुरंत गूगल पे, Paytm सब हैक हो जाता है और यूजर के फोन पर बैंक अकाउंट खाली होने का मैसेज आता है।

इस‎लिए इंटरनेट यूजर (Internet User) को सलाह दी जाती है कि वह बिना जानकारी या अधूरी जानकारी के साथ फोन के कैमरे से किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान पोस्ट और अकाउंट से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी जानी-मानी और बड़ी कंपनी के Lucky Draw Contest  की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल Website , एक्स हैंडल से वेरिफाई करें, ता‎कि इस तरह सके फ्रॉड से बचा जा सके।

Share This Article