मेदिनीनगर: झालसा के दिशा निर्देश (Guidance) और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के तत्वावधान में 13 मई को आहूत होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव (Arpit Srivastava) ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की।
13 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है ।
पक्षकार गण का भी सहयोग अपेक्षित
अर्पित ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपने बाद का निस्तारण National Lok Adalat में कराना चाहते हैं कोर्ट कार्य अवधि में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निस्तारण का लक्ष्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे द्वारा दिया गया है, जिसे पूरा करना हम सभी की जवाबदेही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निस्तारण में न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी विभाग के अधिकारी व पक्षकार गण का भी सहयोग अपेक्षित है ।