रांची: रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंगलवार को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब परिसर में प्रमुख अखाड़ों की बैठक हुई।
बैठक में रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय किये गये।
बैठक में श्री महावीर मंडल, श्री महावीर मंडल हिनू और श्री महावीर मंडल डोरंडा के सभी प्रमुख अखाड़ों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने किया।
बताया गया कि बैठक में रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने, प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष्य में सभी मंदिर एवं अखाड़ा में पूजा-अर्चना कर झंडा स्थापित करने, सारे आयोजन को कोविड के नियम को पालन करते हुए सफल बनाने, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रामनवमी मोहत्सव के शोभायात्रा को निकालने के लिए सहयोग एवं अनुमति देने का फैसला किया गया।
बैठक में राज किशोर, संजय पोद्दार, पप्पू वर्मा, मुन्ना अग्रवाल और सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।