आदिवासी महाकुंभ विकास मेला के सफल आयोजन को लेकर की बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: दुबियाखांड में आदिवासी महाकुंभ विकास मेला का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी को किया जाएगा।

 मेला के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं आदिवासी महाकुंभ विकास मेला आयोजन समिति की बैठक हुई।

बैठक में कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मेला का सफल आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई मांगों पर विचार करते हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों का वितरण करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सभी विभागों के पदाधिकारियों  को मेदिनीराय की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाले मेले को बेहतर तरीके से सफल बनाने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं परिसंपत्तियों का वितरण करने तथा योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों को देने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, स्वास्थ्य कैंप लगाकर शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच, कैंसर की स्क्रीनिंग एवं कोविड-19 की जांच एवं बैनर-पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से कोविड-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

Share This Article