Mega Blood Donation Camp: झारखंड हाईकोर्ट में आज बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप (Mega Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया।
इस कैंप की शुरुआत झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस और अन्य न्यायाधीशों ने की। कार्यक्रम में हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता भी शामिल हुए।
चीफ जस्टिस ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया
ब्लड डोनेशन कैंप में एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार (Naveen Kumar) सहित हाईकोर्ट के कई अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में एकत्र किया गया रक्त थेलेसिमिया से पीड़ित मरीजों को प्रदान किया जाएगा।
कैंप का उद्घाटन करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक ऐसा उपहार है जो किसी का जीवन बचा सकता है। स्वस्थ व्यक्तियों को इस महत्त्वपूर्ण कार्य में भाग लेना चाहिए।”