रांची मोरहाबादी में 28 अप्रैल से लगेगा मेगा ट्रेड फेयर

ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों का भयादोहन होने की शिकायतों पर भी चर्चा हुई।

News Update
1 Min Read

रांची: Ranchi में 28 अप्रैल से आठ मई तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल (India International) मेगा ट्रेड फेयर (Fair) का आयोजन होगा।

इसमें झारखंड चेंबर (Jharkhand Chamber) व GS मार्केटिंग एसोसिएट्स ने राज्य के व्यापारियों से सहभागिता की अपील की।

सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह

ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों का भयादोहन होने की शिकायतों पर भी चर्चा हुई।

निगम (Corporation) की ओर से बहुबाजार चौक स्थित दुकानों को 1 सप्ताह में खाली करने के मामले में सरकार से हस्तक्षेप (Interference) का आग्रह किया गयाा।

TAGGED:
Share This Article