बकिंघम पैलेस के स्टाफ संग मेगन के व्यवहार की होगी जांच

Central Desk
1 Min Read

लंदन: बकिंघम पैलेस ने कहा है कि उनके द्वारा उन दावों की जांच की जाएगी जिनमें बताया गया है कि मेगन मार्कल ने अपने स्टाफ को डराया-धमकाया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि मेगन मार्कल जिस वक्त शाही परिवार का हिस्सा थीं, उस वक्त उन्होंने पैलेस के एक स्टाफ को बुली किया था।

उनके प्रवक्ता ने कहा है कि मेगन इन आरोपों से बेहद दुखी हैं। इधर पैलेस ने कह दिया है कि उनके द्वारा किसी को परेशान करने, बुली करने जैसी घटनाओं को नहीं झेला जाएगा।

जारी एक बयान में कहा गया, पैलेस द्वारा अपने सभी कर्मियों से इस बारे में बात की जाएगी।

टाइम्स में छपी एक स्टोरी के मुताबिक, यह अक्टूबर, 2018 की घटना है, जब प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन दोनों केन्सिंग्टन पैलेस में रहते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, न्यूजपेपर द्वारा एक स्टाफ मेंबर द्वारा भेजे गए लीक ईमेल को प्रकाशित किया था, जिसमें आरोप लगाया था कि मेगन ने अपने दो निजी सहायकों को घर से निकाल दिया था और तीसरे स्टाफ को उन्होंने शर्मिदा किया था।

Share This Article