कोडरमा: जिले के 24वें जिला उपायुक्त के रूप में मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) ने शुक्रवार को निवर्तमान उपायुक्त आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) से पदभार ग्रहण किया।
2016 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) कोडरमा जिले की तीसरी महिला उपायुक्त हैं। इसके पहले वे हजारीबाग में SDO , पलामू में DDC रह चुकी हैं।
DC का पदभार ग्रहण करने के बाद मेघा भारद्वाज ने कहा कि कोडरमा जिले के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि यहां आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, सरकारी सेवाओं का लाभ मिले।
केंद्र सरकार की योजनाओं में भी प्रगति लाने का प्रयास किया जाएगा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं (Ambitious Plans) के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं को मॉनिटर करेंगे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा जिले की बेहतरी के लिए जो प्रयास किये गए थे उसे भी आगे बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार की योजनाओं (Central Government Schemes) में भी प्रगति लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक तथा तकनीकी विभागों के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।